हमारा उद्देश्य

हमारा उद्देश्य – हरित स्वदेश

स्वदेश में वृक्षों को लगाना, उनकी देखभाल/रक्षा करना और अधिकाधिक लोगों को वृक्षारोपण के प्रति प्रोत्साहित करना।

अभियान के उद्देश्यों के प्रति सभी सदस्यों को निरन्तर जागरूक बनाये रखना एवं उनका समाज में अधिकाधिक प्रचार एवं प्रसार करना।

अभियान के सभी सदस्यों द्वारा कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगवाना।

सदस्यों में परस्पर मैत्री व सहयोग की भावना जागृत करना तथा समाज में इसका प्रचार प्रसार करना।

सम्पूर्ण भारतवर्ष में अभियान के सदस्यों द्वारा अधिक से अधिक सदस्य बनाना।

• पौधरोपण और बागवानी को व्यवसाय के अनुरूप अपनाने के लिए लोगो को जागरूक करना ताकि लोग इससे आजीविका अर्जित कर सकें साथ ही धरा पर अधिकाधिक वृक्ष रोपित होते रहें।