बाग़वानी योजना / पौधालय योजना

सदस्यता शुल्क 25000 रु (तीन वर्ष तक प्रभावी)

?

अपनी जमीन पर वृक्षों का बाग लगाना चाहते हैं


जमीन-पानी-सुरक्षा सदस्य की,
पौधे-खाद-माली आदि पंचवटी देगा

बागवानी योजना

बाग लगाने के इच्छुक सदस्य के पास जमीन होना आवश्यक है। अनुमानतः एक एकड़ में 100-150 विभिन्न प्रकार के वृक्षों का रोपण किया जा सकता है। वृक्षों की संख्या सदस्य के पास उपलब्ध भूमि, वृक्षों के प्रकार और वयस्क होने पर आवश्यक स्थान के अनुसार परिवर्तनीय है।

बागवानी योजना में भूमि की उलब्धता, सिंचाई तथा वृक्षों की रखवाली सदस्य को करनी होगी।

वृक्षों की पौध, खाद, कीटनाशक व माली आदि की समय-समय पर उपलब्धता पंचवटी अभियान करेगा।

पौधे बड़े होने पर उनसे प्राप्त फलों आदि पर हरित अभियान व सदस्य का 33:66 के अनुपात में अधिकार होगा।

दस वर्षों की अवधि के उपरान्त बाग व उसके फलों पर सदस्य का पूर्ण अधिकार होगा। हरित अभियान को उसमें किसी प्रकार का अधिकार नहीं रहेगा।

हरित अभियान व सदस्य के बीच इस आशय का अनुबन्ध भी किया जाएगा जो दस वर्षों की अवधि के लिए प्रभावी होगा।

अधिक जानकारी हेतु सम्पर्क करें

9532151760

"बाग लगाना और बच्चे पाल-पोष कर बड़े करना एक ही जैसे कार्य हैं, अतः सदस्यों से धैर्य और वृक्षों से लगाव अपेक्षित है"