पात्रता

अभियान से कौन जुड़ सकता है ?

1. जो भारतीय नागरिक हो, साक्षर हो और उसकी आयु 18 वर्ष से अधिक हो।

2. जिसके पास दृढ़ इच्छा शक्ति हो।

3. सामाजिक हित / परिवर्तन हेतु कोई सुझाव/ विचार एवं इच्छाशक्ति रखता हो।

4. पहचान तथा निवास प्रमाण-पत्र से युक्त हो यथा मतदाता पहचान-पत्र/आधार कार्ड/राशन कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस/पैनकार्ड धारक हो ।

5. किसी भी बैंक में बचत खाता हो।

6. कम से कम एक वृक्ष लगाने या लगवाने की इच्छा रखता हो।

सक्रिय सदस्यता के नियम व शर्तें

1. किसी भी परिवार से एक साथ एक ग्रुप में दो लोग ग्राउण्ड मेम्बर नहीं बन सकेंगे।

2. बहुस्तरीय सदस्यता अभियान में सभी स्तरों को पूर्ण करने की अधिकतम अवधि सदस्यता की तिथि से एक वर्ष होगी।

3. सक्रिय सदस्यों को विभिन्न स्तरों पर रोपित वृक्षों के रक्षण एवं पोषण हेतु प्राप्त होने वाली सहयोग राशि का भुगतान आयकर कटौती के उपरान्त किया जायेगा।

4. सक्रिय सदस्यों द्वारा अर्जित सहयौग राशि का वितरण स्तर पूर्ण होने पर अगले माह की 15 से 25 ता. के बीच सदस्यों के बैंक खाते में किया जायेगा।

5. सभी स्तर के सदस्यों को अभियान के नियमों, निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है।

6. सभी विवादों का न्यायिक क्षेत्र कानपुर जनपद न्यायालय/फोरम होगा।

सदस्यता की समाप्ति

मृत्यु होने पर, पागल होने पर, किसी न्यायालय द्वारा आर्थिक अपराध में लिप्त पाये जाने पर, अभियान के नियमों का पालन न करने पर, निर्धारित सदस्यता शुल्क न अदा करने पर, अभियान के विरूद्ध प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष रूप से कार्य करने पर सदस्यता स्वतः ही समाप्त हो जायेगी।

सदस्यता शुल्क (c(Membership Fee)

(सदस्यता की दिनांक से अगले वर्ष की उसी दिनांक तक प्रभावी)


एक वृक्ष योजना 500 रु वार्षिक
सामान्य एवं सक्रिय सदस्यता हेतु


पंचवटी (पांच वृक्ष )योजना 2500 रु वार्षिक
सामान्य एवं सक्रिय सदस्यता हेतु (सदस्यता की दिनांक से अगले वर्ष की उसी दिनांक तक प्रभावी)


बागवानी योजना 5100 रु एकबार


सदस्यता शुल्क चेक/ड्राफ्ट/NEFT/RTGS तथा Cash बैंक में अथवा अपने प्रेरक (referral persom) द्वारा जमा कर सकते हैं।


किसी भी योजना में जमा सदस्यता शुल्क अहस्तान्तरणीय (Non tranferable) व अप्रतिदेय (Non refundable) है।


सदस्यता शुल्क निम्न माध्यमों से जमा कर सकते हैं-

बैंक विवरण सदस्यता शुल्क जमा करने हेतु

  • खाते का नाम
    पंचवटी पौधालय
  • बैंक का नाम
    भारतीय स्टेट बैंक, कौशलपुरी, कानपुर नगर
  • खाता संख्या
    38017129899
  • आईएफएससी
    SBIN0031006

Bank Detail
Fee Deposit by NEFT/RTGS/CASH

  • Name of Account
    PANCHWATI PAUDHALAY
  • Type of Account
    Current a/c
  • Bank Name
    State Bank of India,Br.Kaushalpuri, Kanpur Nagar
  • Account No.
    38017129899
  • IFCS Code
    SBIN0031006

भारतीय स्टेट बैंक की किसी अन्य शाखा में नगद जमा करने पर बैंक चार्ज रु 60 अतिरिक्त जमा करना होगा।